Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपना दल कानपुर नगर इकाई ने बनारस में होने वाली रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की

अपना दल कानपुर नगर इकाई ने बनारस में होने वाली रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रविवार को श्याम नगर स्थित मंगला विहार में अपना दल कानपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने 2 जुलाई को बनारस में होने वाली रैली को लेकर एक बैठक कर रूपरेखा तैयार की। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता हीरा लाल राठौरिया और संचालन नगर अध्यक्ष अकील अहमद खान ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने कहा कि अब जनता जान चुकी है कि कौन सही है और कौन गलत इस सरकार की कार्यप्रणाली से जनता ऊब चुकी है केवल झूठे वादे कर जनता के साथ वादाखिलाफी की है। कोई भी वादा इनका आज तक पूरा नहीं हुआ इसलिए जनता समझदार है और वह जानती है कि उसे क्या करना चाहिए। बताया कि अपना दल 2019 के चुनाव समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और इस सरकार के द्वारा जनता के साथ किये गए छलावे का पर्दाफाश करेंगे। साथ ही कहा कि बनारस में होने वाली रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और अन्य दलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे अपना दल के कानपुर नगर के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। आज यहां कार्यालय में रैली को लेकर बैठक की गई है कि किस तरह से रैली को सफल बनाएंगे और रैली की रूप रेखा तैयार कर रणनीति भी तैयार कर ली गयी है।
बैठक में जयशंकर कसेरा, विकास राजपूत, अमर सिंह, महेश कुमार, रवि राजपूत समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।