Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवर्तन रोटी बैंक ने उर्सला अस्पताल में छोला कुल्चा का वितरण किया गया

परिवर्तन रोटी बैंक ने उर्सला अस्पताल में छोला कुल्चा का वितरण किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परिवर्तन फोरम द्वारा लगभग डेढ़ वर्षों से चलाए जा रहे परिवर्तन रोटी बैंक में आज सिविल लाइन्स निवासी डॉक्टर मनीष राठी एवं उनकी पत्नी डॉली राठी द्वारा अपने पिता की पुण्य तिथि पर उर्सला अस्पताल में छोला कुल्चा का वितरण किया गया। परिवर्तन के अनूप कुमार द्विवेदी, एडवोकेट ने बताया कि परिवर्तन रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन कार्डियोलॉजी व उर्सला अस्पताल में 250 व्यक्तियों को भोजन बांटा जाता है और शहर के नागरिक इसके माध्यम से अपने परिवार के जन्मदिन, पुण्यतिथि, विवाह की वर्षगांठ आदि अपने परिवार के सदस्यों के साथ बांटकर मानते हैं। अस्पताल में दूर दूर से आये मरीजों व तीमारदारों के लिए यह रोटी बैंक बहुत राहत प्रदान करता है। आज के कार्यक्रम में देवेंद्र पारिख, गगन गुप्ता, डेनिश कमाल, कर्नल एस एम पांडेय, एस के गुप्त, ब्रजेन्द्र पांडेय, आशीष, पिंकी, नविता, कुमकुम, तबस्सुम आदि उपस्थित थे