Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाने के सामने मां-बेटी में मारपीट

थाने के सामने मां-बेटी में मारपीट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि।घरेलू विवाद को लेकर आज एक मां-बेटी आपस में थाने के सामने ही भिड गई और उनमें जमकर मारपीट हो जाने से वहां पर अच्छा खासा हंगामा खडा हो गया और पुलिसकर्मी बीच बचाव में लगे रहे।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी मां बेटी आज अपने घरेलू विवाद को लेकर थाने आयी थी लेकिन उनमें थाने के सामने ही फिर से विवाद हो गया तथा विवाद इतना बढा कि मां-बेटी में जमकर मारपीट व चोटी पकड हो गई तथा थाना हाथरस गेट के बाहर मां-बेटी के इस नजारे को देख लोगों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस कर्मी भी बीच बचाव में जुट गये और काफी जद्दो जहद के बाद बीच बचाव कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुन उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। बताया जाता है बेटी की मां सौतेली है।