Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रेन का समय बदलने की मांग

ट्रेन का समय बदलने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कासगंज से मथुरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के समय से नहीं आ पाने पर स्टेशन परामर्श दात्री ने ट्रेन का समय बदलने की मांग रेलवे डीआरएम से की है। स्टेशन परामर्शदात्री दिनेश सरदाना ने फोन पर रेलवे डीआरएम से वार्ता कर उन्हें बताया कि कासगंज से मथुरा जाने वाली ट्रेन संख्या 55333 का सिटी रेलवे स्टेशन पर समय सुबह 9 बजकर 2 मिनट है लेकिन ट्रेन 9:30 पर ही आ पाती है जिससे मथुरा जाने वाले यात्री जो कि सर्विस करते हैं वह देर से पहुंच पाते हैं। उन्होंने मांग की है कि उक्त ट्रेन का समय प्रातः 8ः30 बजे किया जाये।