Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टेम्पो में लगी भीषण आग

टेम्पो में लगी भीषण आग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा थाना बकेवर के ग्राम उझियानी के सामने नेशनल हाइवे पर टेम्पो में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग। आग की चपेट में आने से टेम्पो जलकर हुआ पूरी तरह खाक। टेम्पो में बैठी सवारी लेकर जा रहे टेम्पो में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सवारियों ने टैम्पो से कूदकर बचाई अपनी जान पुलिस मौके पर आग बुझाने में जुटी चालक मिथुन निवासी वीर पृरा महेवा से बकेवर सवारी लेकर जा रहा था सॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी सवारी बाल बाल बची थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाइवे एनएच-2 उझियानी की घटना।