Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकायतों को अधिकारी गंभीरता व समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

शिकायतों को अधिकारी गंभीरता व समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

भोगनीपुर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी फरियादियों की शिकायत सुनते हुए

डीएम, एसपी ने पालीथीन बंद करो रैली में शामिल होकर लोगों को पालीथीन बंद करने के लिए किया प्रेरित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता के साथ निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने आज के समाधान दिवस में विद्युत, आपूर्ति विभाग व राजस्व की सबसे ज्यादा शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार आपूर्ति व समय से ट्रान्सफार्मर बदलना, जर्जर तारों को बदलना, विद्युत विभाग के अधिकारी गंभीरता से ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए शासन को पत्र भेजा जायेगा। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जो पात्र व्यक्ति है उनके राशन कार्ड बनाये जाये हर गरीब पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि जो राजस्व से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई जिसमें नाली, चकरोड, अवैध कब्जे उन्हें टीम भेजकर मौके पर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्रों का निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियांे के ऊपर रोष प्रकट करते हुए चेतावनी देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर निस्ताण की कार्यवाही न की गयी तो संबंधित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ट दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की बहुत ही लाभकारी योजनायेंच ल रही है जिसमें हर गरीब पात्र व्यक्ति को योजना से लाभाविंत कराना सभी अधिकारियों की जिम्मेदरी है। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के बाद पालीथीन के प्रयोग को बंद करने के लिए निकाली गयी जन जागरूकता रैली में शामिल होकर पालीथीन के प्रयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि पालीथीन के प्रयोग से जल स्तर के साथ ही पर्यावरण को हो रहा नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी। रैली में कर्मचारी शिक्षा छात्र-छात्रायें ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इसी दौरान नगर पालिका पुखरायां में जिलाधिकारी व एसपी आदि अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया तथा लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी किया। डीएम राकेश कुमार सिंह, एसपी राधेश्याम, नगर पालिका अध्यक्ष आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर एसडीएम राजीव राज, क्षेत्राधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, तहसीलदार, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम, लोक निर्माण सहित संबंधित अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।