Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की जानी हकीकत

जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की जानी हकीकत

हिरनी अंडरपास में पानी भरने की हुई शिकायत
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा ब्लॉक के सभागार में डीएम विश्वास पन्त व पीडी के. के. पाण्डेय ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जहां पहुँचे जहाँ ग्राम प्रधानों के द्वारा अपनी कुछ समस्याएं बताई गयीं जैसे लाभार्थी शौचालय तो चाहता है पर दो गड्ढे न बनवाकर एक गड्ढे में ही दो पार्टीशन कर शौचालय के लाभ चाहता है। जो मानक के विपरीत है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को समझकर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। डीएम ने सभागार में मौजूद ग्राम प्रधान आंगनवाड़ी कार्यकत्री व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बच्चों व ग्रामीणों को स्वच्छता के विषय मे जागरुक करने को कहा वही डीएम ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं क लाभ हर गरीब परिवार को जल्द से जल्द देंने को कहा जिससे सरकार की मंशानुसार योजनाएं धरातल पर पहुँच सके वही सभगार कक्ष में जहाँगीराबाद में सन 2017-2018 में सिर्फ सात आवास दिये जाने के करण गांव में पात्रता सूची बनवाकर और आवास देने की बात कही व ब्लाक परिसर में जमा ट्राइसाइकिल को जल्द वितरण करवाने की बात कही जिसके बाद डीएम जहाँगीराबाद गांव पहुँचे जहाँ ग्राम प्रधान पति अश्वनी पाण्डेय व गामीणों के द्वारा डीएम क स्वागत माल्यार्पण कर किया गया जिसके बाद डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण क निरीक्षण किया जहाँ शौचालय निर्माण क कार्य संतोषजनक पाया गया वही गांव के शिवनारायण कुरील पुत्र छोटे कुरील के द्वारा आवास व शौचालय की मांग रख्खी जिस पर डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी श्यामनारायण सिंह को जांचकर देने की बात कही वही गांव के मूलचन्द पुत्र बुधू व सभाजीत पुत्र बंशीलाल यादव सहित कई शौचालय देखे पर कार्य संतोषजनक पाया गया वही गांव की गलियों में भरा बारिश क पानी व कीचड़ देख डीएम ने गांव की धशे हुये खरंजो को नया बनवाने व जहाँ पर आरसीसी रोड पड़ जाये वहाँ आरसीसी रोड डलवाने की बात कही वही चलते समय डीएम विश्वास पन्त ने ग्राम प्रधान पति की पीठ थपथपाई व गांव की रोडो क जल्द नवीनीकरण करने की बात कही वही हिरनी गांव से आये बंशलाल पुत्र राजाराम के द्वारा हिरनी गांव जाने के लिये बने रेलवे के अंडर पास में थोड़ी सी बारिश में भी पानी भरने की शिकायत की गई। डीएम के द्वारा जल्द समस्या को दूर करवाने की बात कही गयी मौके पर बीडीओ श्यामनारायण सिंह, एडीओ मनोज कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज उमराव,एबीआरसी उदयवीर सिंह भदौरिया, ब्लाक प्रमुख मीना संखवार, ग्राम प्रधान रायपुर पुत्तन मिश्रा, अनिल यादव ककरहिया, मधुबाला ग्राम प्रधान पतारा, जहाँगीराबाद ग्राम प्रधान पति अश्वनी पाण्डेय, केवड़िया ग्राम प्रधान श्रवण कुमार तिवारी सहित आदि ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।