Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने किया शौचालय का उदघाटन, वर्षों से जनता कर रही थी इंतजार

सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने किया शौचालय का उदघाटन, वर्षों से जनता कर रही थी इंतजार

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। वर्षों से जूझ रहे शिवली नगर वासियों को मिला शौचालय। वर्षों से यात्रियों को हो रही थी अधिक परेशानी शौचालय ना होने यात्रियों से स्थानीय दुकानदार करते थे टोका टाकी फिर होती थी बहस। ग्रामीण काफी वर्षों से शौचालय की मांग कर रहे थे। कई वर्षों बाद आज उनकी मांग नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ल ने नगर अध्यक्ष की कमान सभालते ही शौचालय की कमी को पूरा कर नगर की जनता एवं यात्रियों के दिल में अपनी जगह बना ली है।
आपको बता दे शौचालय नहीं होने सेे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। महिलाओं के लिए शौचालय की समस्या बहुत ही विकराल समस्या थी। शौचालय जाने की कही कोई व्यवस्था नहीं थी पुरुष तो कही न कही जगह जुगाड़ कर भी लेते थे परन्तु महिलायें दर-दर भटकती नजर आती थी और नगर प्रशासन को कोसती हुई चली जाती थी। आखिर उन सब की समस्या का समाधान नवनिर्वाचित चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने कर दिखाया और शिवली बस स्टॉप पर एक शौचालय बनवा कर राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को शौच की समस्या से निजात दिला दिया है।
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन कर नगर अध्यक्ष अवधेश शुक्ल की सराहना करते हुए कहा कि शिवली नगर प्रशासन दिन रात मेहनत कर स्वच्छ शिवली का सपना साकार करते नजर आ रहे है। वो दिन दूर नहीं की नगर पंचायत शिवली भी अपनी स्वच्छता और विकास के नाम से शिवली का नाम रोशन कर दिखायेगे।
शिवली बस स्टॉप पर एक भी शौचालय न होने से काफी समस्या उत्पन्न हो रही थी जिसको ग्रामीण काफी वर्षों से बनवाये जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन कभी किसी प्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान देना जरूरी न समझा। लेकिन चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने इस बात पर गौर करते हुए शौचालय बनवाये जाने का वादा किया और कर दिखाया। शौचालय उदघाटन में भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने सभी से अपने आस पास सफाई बनाये रखने का आवाहन किया और गन्दगी न फैलाने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लिपिक अमित कुमार, भाजपा नेता चारु अवस्थी, मौजी अग्निहोत्री, राहुल गुप्ता, सुनील मिश्रा, अनुभव, केशव, मेवा मास्टर, अवनीश कुमार, अमन पाठक, प्रवीण कुमार, अभय दीक्षित, रमारमण श्रीवास्तव, राजू मिश्रा, रामु तिवारी, कोतवाल महेन्द्र प्रताप सिंह सहित पुलिस फोर्स सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।