Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंग ने की मारपीट घरवालों ने दौड़ाया

दबंग ने की मारपीट घरवालों ने दौड़ाया

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम टिकवांपुर निवासी मानसिंह ने सजेती पुलिस से शिकायत की है कि कल उसका पुत्र आशीष जंगल में जानवर चरा रहा था जहां पर नाले में नहाने के दौरान पहुंचे गांव के दबंग अनुज ने उसके कपड़े उठाकर पानी में फेंक दिये। विरोध पर अनुज ने आशीष को जमकर पीटा जब आशीष हमलावर अनुज के घर उलाहना देने गया तो अनुज के भाई छेदा व पिता तेजा ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और मारने के लिए दौड़ाया किसी तरह भागकर आशीष ने अपनी जान बचाई।