Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दरवाजे से 4 पालतू जानवर चोरी

दरवाजे से 4 पालतू जानवर चोरी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया में बीती रात चार भैसे चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया निवासी मिथलेश पत्नी ननहकू ने बताया कि बीती रात दरवाजे के सामने बंधी तीन भैसें व एक पड़वा चोर चोरी कर ले गये परिजन जब रात एक बजे जागे तो भैसे न होने पर गांव में हड़कंप मच गया गांव वालों के साथ पैरों की शिनाख्त करते करते वरनाव गांव बमबा पुल के पास लोडर में लादकर ले जाने के निसान मिले है। भैसों की चोरी चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस कभी रात मे गश्त में नहीं जाती है। इस घटना की शिकायत घाटमपुर थाना में मिथलेश के द्वारा की गई है।