Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोटबंदी का 47वां दिन, कैश की किल्लत बरकरार

नोटबंदी का 47वां दिन, कैश की किल्लत बरकरार

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नोटबंदी के 47 वें दिन भी बैंकों में कैश की किल्लत बदस्तूर नजर आई। मंगलवार को धन निकासी के लिए शहर की कई बैंकों में सुबह से लंबी कतारें नजर आईं, परंतु डिमांड के अनुरूप किसी बैंक से कैश वितरण नहीं हो सका। इससे उपभोक्ता परेशान दिखे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को हजार व पांच के नोट बंद करने की घोषणा की थी। पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के साथ नई करैंशी के लिए पिछले 47 दिनों से बैंकों में उपभोक्ताओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार को एसबीआई मैन ब्रांच, पीएनबी मैन ब्रांच, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गांधीपार्क स्थित आईडीबीआई, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ इंडिया, सदर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक, सुहाग नगर स्थित पीएनबी, जैन नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों में धन निकासी व जमा करने वालों की लंबी-लंबी कतारें दिखीं। बैंकों में पर्याप्त कैश न होने के कारण उपभोक्ताओं को चार से छह हजार तो किसी में 10 से 20 हजार तक कैश वितरण हुआ। वहीं दो-चार हजार रुपये मिलने की सुनकर कई उपभोक्ता बाहर से वापस भी लौटते दिखे।