Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शासकीय योजनाओं संबंधी छूटे पात्र लाभार्थियों की सूची जल्द करायें उपलब्ध: डीएम

शासकीय योजनाओं संबंधी छूटे पात्र लाभार्थियों की सूची जल्द करायें उपलब्ध: डीएम

डीएम कैम्प कार्यालय में हुए सर्वेक्षण सत्यापन की समीक्षा करते हुए व मौजूद अधिकारीगण

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों की बैठक ले कहा सोमवार तक लाभार्थियों की सूची हर हाल में कराये उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय में बीते दिवस हुए लाभार्थी परक योजनाओं के सर्वेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित लाभर्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि सत्यापन की सूची सभी विभाग सोमवार तक उपलब्ध करा दे।
बैठक में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डूडा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि विभागों को निर्देश दिये कि वर्तमान में प्रदेश में संचालित विकास, कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं विभिन्न पेंशन, अन्त्योदय राशन कार्ड/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन, छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन सर्वेक्षण संबंधी लाभार्थियों की सूची प्रत्येक विभाग से सोमवार तक उपलब्ध कराने के जिलाधिकारी ने कठोर निर्देश दिये। वही लापरवाही मिली तो अधिकारी दंडित किये जायेंगे। उन्होंने वृद्धावस्था/किसान पेंशन हेतु समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन पेंशन हेतु कार्यदायी विभाग दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड हेतु खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण हेतु ग्राम्य विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी हेतु नगर विकास विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग लाभार्थी की सत्यापन सूची जल्द उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि बीडीओ, एसडीएम आदि किये गये सर्वेक्षण की सूची शीघ्र दे। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एसडीएम सदर, सीएमओ, डीएसओ, समाज कल्याण, डीडीओ, पीडी, ईओ, बीडीओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।