Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय राष्ट्रीय विकास गोष्ठी का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

दो दिवसीय राष्ट्रीय विकास गोष्ठी का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

मौजूद किसान बन्धु व स्टाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के ऑडिटोरियम हॉल में राष्ट्रीय विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला ने उपस्थित होकर उद्यान विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और लगाए गए स्टालों का जायजा लिया। कार्यक्रम गोष्ठी दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया तथा दूर दराज से आए सैकड़ों किसान भाइयों को सरकार की योजनाओं एवं किसान हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि किसानों को सब्सिडी के जरिए यंत्र बीज खाद उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार किसान की आय को दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयत्न भी कर रही है। वही उद्यान विभाग के उपनिदेशक उद्यान घनश्याम यादव ने भी किसानों को कृषि उत्पाद बढ़ाने को लेकर विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराएं। वह कृषि वैज्ञानिक अरविंद यादव ने मिट्टी का परीक्षण कराने के उपरांत ही उन्नतशील खेती की बात कही। इस मौके पर उद्यान अधिकारी पंकज जयसवाल भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हीरा सिंह व भारी संख्या में किसान सरवन निषाद, बाबू लाल निषाद, रामगोपाल आदि लोग मौजूद रहे।