Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अगस्त में केडीए का दो दिवसीय विशेष रजिस्ट्री कैम्प

अगस्त में केडीए का दो दिवसीय विशेष रजिस्ट्री कैम्प

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सभी जोन के आवंटी इसका लाभ ले सकते है।
केडीए समय समय पर अपने आवंटियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन करता आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार फिर जोन-एक, दो, तीन, चार, विश्व बैंक और बल्क सेल के सभी आवंटी इस विशेष रजिस्ट्री कैम्प का लाभ लेने के लिए तैयार हो जाइए,अपने-अपने भवन, भूखण्डों की सम्पूर्ण धनराशि एवं फ्री होल्ड प्राधिकरण द्वारा बताए जाने पर प्राधिकरण कोष में जमा करके दिनाँक 25 अगस्त दिन शनिवार एवं 26 रविवार को कानपुर रजिस्ट्री कार्यालय में अपनी रजिस्ट्री निष्पादित कराएं।