Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवालयों में गूंजी हर-हर महादेव की गूंज

शिवालयों में गूंजी हर-हर महादेव की गूंज

जगह-जगह हुआ भगवान महादेव का जलाभिषेक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सावन के तीसरेे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्वालु पूजा अर्चना करने के लिए लाइन में लगे रहे। पूजा अर्चना करने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। सुबह से ही शिवालयों को फूलों और विद्युत झालरों से सजाया गया था। वहीं शाम को शिवालय में भव्य फूल बंगला सजाया गया।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को सुबह से शिवभक्त पूजा अर्चना को सक्रिय थे। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतारें नजर आईं। मोहल्ला दुली स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर के बाहर वेलपत्र, फूल एवं धतूरे एवं मालाओं की दुकानें सजीं थी। महादेव की पूजा अर्चना को मंदिर में श्रद्धालुजनों की कतार लगी थी। वहीं मंदिर के बाहर कई श्रद्धालु खुद की बारी का इंतजार कर रहे थे। महंत राममोहन दीक्षित ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। दुली मोहल्ला स्थित श्री राधा मोहन मंदिर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में भी सुबह छह बजे से महादेव के दर्शनों को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर में सुबह रुद्राभिषेक हुआ। श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। मंदिर में दर्शनों का क्रम दोपहर एक बजे चलता रहा। गल्ला मंडी स्थित श्री रामेश्वरनाथ मंदिर पर श्रद्धालुजनों की भीड़ दिखी। पूजा अर्चना के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालु शिवलिंग पर ताजा दूध व गंगाजल चढ़ा रहे थे। महंत अनंत अनूप शास्त्री श्रद्धालुजनों को प्रसाद दे रहे थे। पेमेश्वर गेट स्थित पेमेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुजनों की भीड़ थी। बाईपास रोड स्थित गोपाल आश्रम में सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुजनों की कतार लगी रही। वही कैला देवी मंदिर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिरो पर पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ रही। बड़े हुमान मंदिर स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर भक्तों दूध, वेलपत्र, फूल आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया। वहीं शाम को भव्य फूल बंगला सजाया गया। शाम को भक्तो ने भव्य फूल बंगला के दर्शन किये। साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। शहर से आठ किलोमीटर की दूरी स्थित सांती मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने लाइन में लगकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।