Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाना समाधान दिवस में चौकीदार सीपाहीलाल पर 10 विस्वा भूमि जबरन कब्जा करने की शिकायत

थाना समाधान दिवस में चौकीदार सीपाहीलाल पर 10 विस्वा भूमि जबरन कब्जा करने की शिकायत

रुरा कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अर्चना पाण्डेय व थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ जिसमे कई गांवों से लगभग आधा दर्जन शिकायते आई थाना के सराया गांव के वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनके गाँव के चैकीदार सीपाहीलाल ने उनकी पैतृक 10 विस्वा भूमि जबरन जोत कर कब्जा कर लिया है। जिसका विरोध करने पर गंभीर मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। जिस पर नायब तहसीलदार ने उक्त भूमि के पैमाइस करने के सम्बन्धित लेखपाल को निर्देश दिया इस दौरान थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी, राजीव कुमार, उम्मेद सिंह चौहान, देवेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।