Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल

प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल

रसूलाबाद ब्लाक के अंतर्गत एक करोड़ बत्तीस लाख आठ हजार सत्तर रुपये का बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला है।
रसूलाबाद कानपुर देहात, राहुुल राजपूत। प्रधान व सचिव की संयुक्त साझेदारी ने रसूलाबाद ब्लॉक को किया कंगाल। करीबन एक करोड़ से अधिक की धनराशि का लगाया चूना। रसूलाबाद तहसीलदार की सफलता के आगे खुले इनके राज। बता दे कि तहसीलदार रसूलाबाद राजीव उपाध्याय ने बताया कि मुझे गांव जोत व सुजावारपुर के गांव वासियों द्वारा जोत व उनके मजरों में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह बताया गया था कि इन गांव में भेजी गयी धनराशि विकास कार्य में व्यय न करके सुधीर कुमार पाण्डेय द्वारा अपनी माता रमा पाण्डेय ग्राम प्रधान जोत व ग्राम प्रधान सुजावारपुर रिकीं शुक्ला के नाम पर हड़पी जा रही है। तहसीलदार द्वारा इस शिकायत की पुष्टि में ग्राम सभा जोत व सुजावरपुर में स्थानीय पूछताछ की गई तथा ग्राम निधि 6, ग्राम निधि 1, के बैंक खाते में जमा धनराशि का विवरण पत्र प्राप्त किया गया। विवरण पत्र से यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि कि ग्राम जोत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों की धनराशि 32 लाख 28,383 रुपए तथा ग्राम सुजावरपुर में 1820017 रुपये अर्थात कुल 50,48.400 रूपये अरूण व संजय के नाम पर दोनों गांव प्रधानों व गांव पंचायत अधिकारी धर्मवीर ने संयुक्त हस्ताक्षर करके चेक द्वारा नगद निकाल ली गई है। जबकि यह धनराशि नियमानुसार 2 गोल गड्ढे करने पर ₹6000 तथा लैट्रिन का कार्य पूर्ण होने पर ₹6000 अर्थात कुल ₹12000 संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है। इस प्रकार स्वच्छ शौचालय के निर्माण हेतु भेजी गई धनराशि का प्रथम दृष्टया अपने हित में दोहन कर लिया गया है। शौचालय के लिए प्राप्त धनराशि में से 2740000 रुपए 21 मई से 8 अगस्त 2018 के मध्य नगद निकाला गया है। जो कि नियमों व प्रावधानों का खुला उल्लंघन है। दोनों ग्रामों में भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि गांव में शौचालय बहुत कम बने हैं। इसी प्रकार ग्राम निधि 1 से ग्राम सभा जोत में 5235566 रुपए तथा ग्राम सभा सुजावारपुर में 2925104 रुपये अर्थात कुल 8160670 रुपये बिना किसी एस्टीमेट एमबी के प्राप्त जानकारी के आधार पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मवीर द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षर करके नगद निकाल लिया गया है। जो कि विकास विभाग में रसूलाबाद ब्लाक के अंतर्गत एक करोड बत्तीस लाख आठ हजार सत्तर रुपये का बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला है। इस बाबत में तहसीलदार राजीव उपाध्याय ने बताया कि उक्त तथ्य की पुष्टि बैंक से प्राप्त किए गए संबंधित खातों के स्टेटमेंट से स्वतः होती है। उक्त घोटाले के संबंध में विस्तृत व तथ्यात्मक आख्या जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह को एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर प्रभावी व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संलग्नकों सहित भेज दी गई है।