Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 1729892 रोपित किये गये वृक्ष

जनपद में कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 1729892 रोपित किये गये वृक्ष

डीएफओ वृक्षारोपण की जानकारी देते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएफओ कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। समीक्षा में प्रभागीय वनाधिकारी ललित कुमार गिनी ने बताया कि पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि प्रदेश का अधिक से अधिक भू-भाग हरा-भरा हो। वनों एवं वृक्षों से निरन्तर लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि राष्ट्रीय वन नीति 1988 एवं राज्य वन नीति 2017 के अनुसार प्रदेश का एक तिहाई भू-भाग वनाच्छादित व वृक्षाच्छादित हो। उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा यह अपेक्षा की गयी है कि वर्ष 2018-19 में समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन आन्दोलन के रूप में सबकी जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीएफओ को निर्देश दिये है कि वृक्ष सुन्दर, अच्छे, फलदार व छायादार है इनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड आदि लगाकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये जाये तथा लगाये गये पौधों का सत्यापन सरकार के निर्देशों के अनुसार दो बार किया जाना है। सरकार के निर्देश है कि हर जिले में 10 चयनित उत्क्रष्ट सेल्फी को तथा जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। समस्त प्रविष्टियों में से सर्वोत्कृष्ट 50 सेल्फी को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। प्रविष्ट के साथ अपना नाम पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर के साथ सेल्फी 20 अगस्त से पूर्व निर्धारित ट्यूटर, ईमेल, वाटशप आदि पर भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा नित्यप्रतिदिन पौधों की देखरेख और पानी आदि की डालने की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनपद कानपुर देहात में हरियाली बढ़ाने के लिए स्वतंत्रता दिवस पर वन एवं अन्य विभागों ने मिलकर निर्धारित लक्ष्य 1718167 के सापेक्ष 11725 अधिक पौधोंका रोपण कर रिकार्ड बनाया गया। वन विभाग द्वारा चयनित 57 स्थलों पर 866783 पौधों का रोपण बीज बुआन सहित व एक व्यक्ति एवं वृक्ष, वृक्ष भण्डारा योजना के तहत 198166 कुल 1064949 व अन्य 19विभागों द्वारा चयनित स्थलों में कुल 664943 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौध 1729892 रोपित किये गये। उन्होने बताया कि तय लक्ष्य से 11725 पौधे अधिक लगाये गये है। जिले में 101 फीसदी पौध रोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि पौध रोपण में जनपद के सभी लोगों का बढ़चढकर हिस्सा रहा है। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय अवस्थी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।