Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 18 घंटे का आदेश 8 से 10 घंटे मिल रही बिजली

18 घंटे का आदेश 8 से 10 घंटे मिल रही बिजली

साहब कब आएगी बिजली सहार की
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने रखी थी पुर्वा सुजान उपकेंद्र की आधारशिला
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय धनीराम वर्मा ने कराया था निर्माण
सहार/औरैया, ध्रुव कुमार अवस्थी। बेला थाना क्षेत्र के कस्बा पूर्वा सुजान में बना एकमात्र विद्युत उपकेंद्र 33/11 जिससे कि लगभग 300 गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है। जिसमे कि इस समय सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति न मिलने से हजारों लोग परेशान हैं व व्यापारियों को लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। जबकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 24 से 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का वादा किया है। लेकिन विद्युत विभाग बेला माल्होसी, याकूबपुर, पिपरौली भोलापुर, नुनारी, पटना, पुर्वा रावत, पुर्वा दान शाह, सहार सहित सैकड़ों गांव में 18 घंटे की जगह 8 से 10 घंटे बहुत मुश्किल में आपूर्ति की जा रही है। जिससे कि ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि अगर विद्युत विभाग समय रहते ना जागा तो इसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश सरकार को 2019 के आम चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
पूर्ववर्ती सरकार में कन्नौज लोकसभा के अंतर्गत आने से वीआईपी क्षेत्र रहा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र में 24 घंटे दी जाती थी बिजली
सहार कस्बे में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाई गई 11,000 की लाइन बुरी तरीके से जर्जर हो चुकी है। जो कि आए दिन ओवरलोड के कारण टुकड़ों में बढ़ जाती है। कस्बा वासियों ने विभाग से कई बार लिखित लिखित व मौखिक रूप से तारो को बदलने की मांग की है लेकिन अभी तक विभाग ने इस पर कोई कार्य नहीं किया है। कस्बा वासियों का कहना है अगर समय रहते विद्युत विभाग न जागा तो किसी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा जिसका की जिम्मेदार सिर्फ बिजली विभाग ही होगा मांग करने वालों में मोहित, श्याम तिवारी, आलोक, अरविंद आदि।