Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपचार दौरान मौतः लगाया हत्या का आरोप

उपचार दौरान मौतः लगाया हत्या का आरोप

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर में एक विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसे लेकर मायके पक्ष ने विवाहिता के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफा दफा कराया।
जानकरी के अनुसार जिला एटा में गांव ध्यौलेश्वर के थाना निधौली कलां निवासी कमरूद्दीन ने अपनी पुत्री शहनाज का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व सासनी के गांव जलालपुर निवासी आरिफ से किया था जिसमें यथा संभव दान दहेज भी दिया था। बताते हैं कि शहनाज करीब छह माह से गर्भवती थी जिसका उपचार उसके ससुराली करा रहे थे। शुक्रवार को हालत बिगड जाने के कारण परिजन उसे अलीगढ उपचार को ले गये। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस बीच शहनाज का भाई कमरूद्दीन उसके साथ था। जब परिजन मृतका के शव को गांव ले आए तो कमरूद्दीन ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन की ससुरालियों ने लापरवाही बरतते हुए उपचार कराया है जिससे उसकी मौत हो गई। जब गांव में पुलिस पहुंची तो मामला गर्मा गर्मी में था। मगर पुलिस को देखकर दोनो पक्ष शांत हो गये। पुलिस ने दोनों प़क्षों की बात सुनी और संभ्र्रात लोग भी एकत्र हो गये। लोगों के बीच पुलिस ने फैसला करा दिया। तब परिजनों ने मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में मायके पक्ष के लोग दान दहेज में दिए हुए सामान को भी वापस ले गये।