Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाई पीने की अफवाह फैला कर युवक ने घरवालों को किया परेशान

डाई पीने की अफवाह फैला कर युवक ने घरवालों को किया परेशान

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम बंम्बुराहा में युवक ने डाई पीने की अफवाह फैला दी ,जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया घरवाले युवक को लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां जांच के बाद उसे छुट्टी दे दी गई प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बबुरांहा निवासी रमेश सैनी का पुत्र कुछ दिनों से घरवालों से नाराज चल रहा था। आज दोपहर दीपक सैनी ने कमरा अंदर से बंद कर पूरी ढाई पीने की बात फैला दी इस खबर से ग्रामीण व घर वाले परेशान हो गए आनन-फानन कमरे का दरवाजा तोड़कर दीपक को बाहर निकाला गया और उसे घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां जांच के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।