Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुर्घटना में शिक्षामित्र की मौत भाई घायल

दुर्घटना में शिक्षामित्र की मौत भाई घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से घाटमपुर की ओर आ रही शिक्षामित्र की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं भाई को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम बरौली घटवा निवासी दीप कमल सचान की पत्नी अमृता सचान 35 वर्ष शिक्षामित्र थी। आज अपराहन नम्रता सचान अपने भाई प्रखर सचान निवासी ग्राम सवाईपुर थाना सजेती के साथ मोटरसाइकिल द्वारा भदरस गांव की ओर से घाटमपुर आ रही थी। मुगल रोड हाईवे पर चढ़ते ही शहनाई गेस्ट हाउस के सामने पीछे से आए ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे नम्रता बाइक के दाई ओर गिरने से ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।