Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी ने सभी समुदायों के व्यापारी व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

एसएसपी ने सभी समुदायों के व्यापारी व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने और समाज में एकता और अमन चैन बनाये रखने के उद्देश्य को लेकर आज जिले के एसएसपी ने एक विशेष बैठक की इस बैठक में सभी समुदायों के व्यापारी समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अन्य लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचारों से अवगत कराया।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस एक कम्युनिटी के रूप में कार्य करे और शिकायतकर्ता के साथ मित्रवत व्यवहार करने के साथ ही उसकी समस्याओं को सुने और उनका निराकरण करें अगर इसमें किसी तरह की हीलाहवाली की जाएगी तो वह ठीक नहीं है। वर्तमान में समुदाय पुलिसिंग के साथ साथ एस 10 फार्मूला भी हर थानों पर लागू किया जाएगा जिसकी मॉनिटरिंग भी करूंगा हर उन्होंने कहा कि सभ्रांत पुलिस मित्र साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने के लिए साप्ताहिक बैठके करेंगे और एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। समाज के हित में साथ मिलकर चलना होगा आप सभी जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए हमारे साथ जुड़कर आगे आये और पुलिस को बताएं उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि हम किसी के साथ गलत नही होने देंगे। मुख्य रूप से उपस्थित दीपक कुमार सविता, नरेश भगतानी, विकास जायसवाल, अनुज गुप्ता, मन्नू रहमान, मोनू गुप्ता, रोहित जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।