Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पंचायत जसराना ने कराई निबंध प्रतियोगिता

नगर पंचायत जसराना ने कराई निबंध प्रतियोगिता

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत जसराना ने स्वामी शिवानंद आवासीय विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया।
अधिशाषी अधिकारी आलोक रंजन द्वारा विद्यालय में कक्षा आठ के बच्चों के बीच स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता कराई। निबंध प्रतियोगिता में स्वाती चौहान प्रथम, रोहित दूसरे एवं प्रयांशी तीसरे स्थान पर रहीं। अधिशाषी अधिकारी ने स्वच्छता के महत्व से बच्चों केा अवगत कराते हुए कहा कि स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ मन का वास होता है। और स्वस्थ मन से बेहतर पढाई होती है। इस मौके पर विद्यालय के प्रेमपाल सिंह यादव, हरेंद्र सिंह, ललित कुमार नगर पंचायत से विपिन तौमर, राजेश, सुमित का विशेष योगदान रहा।