Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया

स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से आज प्रातः 7.00 बजे गंगा बैराज से चिड़ियाघर तक रैली का आयोजन किया गया। रैली आयोजन में महापौर कानपुर द्वारा झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में महापौर कानपुर के अतिरिक्त अरविन्द कुमार यादव, आई0एफ0एस0, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कानपुर, सन्तोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त, कानपुर गंगा विचार मंच के सदस्य अनिल सिंह उर्फ बाबा एवं उमेश निगम, गायत्री परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक तथा पी0एस0आई0टी0 के छात्र तथा आर0बी0आर0डी0 इण्टर कालेज नबाबगंज की छात्रायें, गंगा जल संरक्षण एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का संकल्प लेकर राष्ट्रीय स्वच्द गंगा मिशन, स्वच्छता ही सेवा है, अविरल गंगा, निर्मल गंगा, वनों की रक्षा करे, वनमित्र बने, वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओ, तीरथ हज कर वापस आओं भोज के बदले वृक्ष लगाओं आदि तख्ती पर लिखे स्लोगन को हाथ में लेकर प्रफुल्लित मन से रैली में शामिल हुए। रैली में सम्मिलित पी0एस0आई0टी0 के छात्रों द्वारा गंगा की सफाई भी गंगा की पूजा है, आइये गंगा को स्वच्छ बनाने के इस अभियान से जुड़े सम्बन्धी बैनर लेकर छात्र छात्राओं द्वारा निरमल गंगा, अविरल गंगा के नारे लगाते हुए रैली में चल रहे थे। रैली में सम्मिलित बच्चे एवं गणमान्य नागरिको द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत अविरल गंगा, निर्मल गंगा के संकल्प को देखते हुए रैली मार्ग के आस-पास जनमानस द्वारा भी इस रैली में प्रफुल्लित मन से शामिल होकर निर्मल गंगा, अविरल गंगा के नारे लगाते हुए रैली समापन स्थल तक आये। रैली का समापन कानपुर प्राणि उद्यान कानपुर में किया गया।