Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेला में विशाल संगीत सम्मेलन 3 को

मेला में विशाल संगीत सम्मेलन 3 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 107 वां मेला श्री दाऊजी महाराज में 3 अक्टूबर की रात 9 बजे से आयोजित होने वाले विशाल संगीत सम्मेलन में बाॅलीवुड के जाने माने प्रसिद्ध कलाकार आ रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन हाथरस लोकसभा के सांसद राजेश दिवाकर द्वारा किया जायेगा। संगीत सम्मेलन में जनता को बाॅलीवुड की मशहूर हस्तियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
उक्त जानकारी आज अलीगढ रोड पर राधे गार्डन में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक सोनवीर चौधरी ने देते हुए बताया कि दाऊजी मेले में आयोजित होने वाला संगीत सम्मेलन इस वर्ष विशाल एवं ऐतिहासिक होगा जिसमें मुम्बई के बाॅलीवुड कलाकार प्रमुख रूप से फिल्म अभिनेत्री कायनात अरोडा (फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती, फरार, खट्टा मीठा एवं अन्य) में अभिनय कर चुकी हैं जो कि संगीत सम्मेलन में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने आ रही हैं। इनके साथ इण्डियन आइडल की फाइनलिस्ट अंकित मिश्रा (बाॅलीवुुड पाॅप सिंगर) तथा रातों रात फेमस हुए डब्बू अंकल (संजीव श्रीवास्तव) भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने व अपना गोविंदा वाला प्रसिद्ध डांस दिखाने संगीत सम्मेलन में आ रहे हैं। इनके साथ ही बाॅलीवुड के प्रसिद्ध गायक रंजीत रंधावा (पंजाबी सिंगर), विकल्प मेहता (जूनियर अक्षय कुमार) जो कई रिएलिटी शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं वे भी संगीत सम्मेलन कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संगीत सम्मेलन में इनके अलावा भारत देश की प्रसिद्ध जोडी ईशान एवं प्रीति जो टीवी पर चलने वाले नच बलिए, काॅमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे रिएलिटी शो में भाग ले चुके हैं वे भी अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेरने संगीत सम्मेलन में आ रहे हैं और भी कई आकर्षक डांस ग्रुप व बाॅलीवुड की प्रसिद्ध डांसर व बाॅलीवुड की प्रसिद्ध एंकर संगीत सम्मेलन में आ रही हैं।
प्रेसवार्ता में ब्लाक प्रमुख सदर अमर सिंह पाण्डेय, भारतीय खाद्य निगम के सदस्य डा. अविन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र सेंगर, युवा समाजसेवी पवन तिवारी कोल्ड वाले, सह संयोजक बल्लू अहमद कुरैशी, भाजपा शहर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, मुकेश गुप्ता, रवि गहलौत, अनिल कुमार सिंह, पंकज गोयल, राजीव सिंघल, प्रवीन गर्ग, दीपू शर्मा, राहुल शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, अंकित गौड आदि लोग मौजूद थे।