Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई में आये कुल 10 प्रकरणों में 2 का किया निस्तारण

महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई में आये कुल 10 प्रकरणों में 2 का किया निस्तारण

महिला आयेाग की सदस्य सर्किट हाउस में जनसुनवाई सुनते हुए

महिला आयोग की सदस्य ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी पाये जाने पर दी चेतावनी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, महिला थाना निरीक्षक, महिला हेल्पलाइन आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित करें। जन सुनवाई के दौरान 10 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसे गंभीरता से सुनते हुए 2 प्र्रकरण को मौके पर ही सुलह समझौता से निस्तारित करा दिया तथा महिला हेल्पलाइन से अवगत कराया गया कि पिछले माह सितंबर में कुल 19 प्रकरण आये हुए थे जिसे सभी प्रकरण निस्तारित करा दिये गये है।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई में आरती पति रविन्द कुमार, आशमा पति अमजद अली का समझौता कराया। जन सुनवाई में सुनीता पति रवी उर्फ सूरज, रिंकी पति मनोज, अर्चना पति नर्मेश कुमार, मिनाक्षी दुबे पति पवन दुबे, रोली पति राकेश कुमार यादव, प्रीती पति सूरज, अर्पिता सचान पति कपिल कुमार को समझाया गया तथा मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अकबरपुर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होने रजिस्टर, साफ सफाई आदि चेक किया जहां पर सभी व्यवस्थायें ठीक पायी गयी। इसी दौरान उन्होंने अकबरपुर जिला अस्पताल में महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड, लेबर रूम एंव अन्य वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने चिकित्सकों को कडी फटकार लगायी तथा कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान उन्होंने सीएमएस महिला कुकुम शर्मा को निर्देशित किया कि रेप पीडितों का 24 से 48 घंटे के भीतर मेडिकल हो जाना चाहिए। पीडिता की मेडिकल के लिए लेडी डाक्टर की उपस्थिति अवश्य होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन की वर्तमान स्थिति, जननी सुरक्षा योजना आदि की जानकारी भी ली। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, महिला थाना निरीक्षक दुर्गा धीमांग आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।