Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृतसर हादसे में मृतकों के लिए किया हवन

अमृतसर हादसे में मृतकों के लिए किया हवन

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। दशहरा वाले दिन अमृतसर में हुए हादसे के शिकार लोगों की मृत आत्माओं को शांति और घायलो को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु मोहल्ला छिपैटी में विद्यापीठ इंटर कालेज के निकट हवन यज्ञ कर भगवान सत्य नारायण की कथा का आयोजन किया गया।  इतवार को हवन यज्ञ के बाद श्री सत्यनारायण भगवान की कथा के दौरान आचार्य – ने हवन यज्ञ कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं भगवान सत्यनारायण की कथा के माध्यम से बताया कि मनुष्य संसार में आता है और जाता हैं। यही रीति है। मगर फिर भी माया जाल में फंसे होने के कारण वह विलाप करता है। जो भी पाया यहीं से पाया, और शरीर छोडा तो वह भी यहीं छोड दिया। इसलिए उन आत्माओं के लिए विलाप न कर उनकी शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना आवश्यक है। इस दौरान मनोज वार्ष्णेय, रिषी वार्ष्णेय, टिंकू वार्ष्णेय, डब्बू वार्ष्णेय, सुनील शर्मा, आविद हुसैन, रिषी शर्मा, वीरेन्द्र जैन नारद, प्रशांत दीक्षित, आदि मौजूद थे।