Friday, April 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिसवार को मिला हाथरस अविनाश को सिकंद्राराऊ

दिसवार को मिला हाथरस अविनाश को सिकंद्राराऊ

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों की श्रेणी में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह दिसवार एडवोकेट को हाथरस विधानसभा का संयोजक व अविनाश तिवारी एडवोकेट को विधानसभा सिकंदराराऊ का प्रभारी बनाये जाने पर भापजाईयों में खुशी की लहर दौड गई। कार्रकर्ताओं ने श्री दिसवार और श्री तिवारी को पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। इतवार को सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित श्रीराधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर में हुए स्वागत समरोह के दौरान राजपाल दिसवार और अविनाश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करने वाली पार्टी हैं इसके मुखिया की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। आगामी मिशन 2019 को फतह करने में कार्रकर्ताओं को पूरा जोर लगाने की आवश्यकता हैं क्यों कि यदि भ्रष्टाचार मिटाना हैं तो भाजपा का ही परचम लहराना होगा। तभी सब लोग भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त जीवन जी सकेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरीशंकर वार्ष्णेय, सतेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, गौरव, रविन्द्र आदि दर्जनों भाजपा कार्रकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।