Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केडीए का शहर वासियों को दीपावली पर तोहफा

केडीए का शहर वासियों को दीपावली पर तोहफा

कानपुर: जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने दीपावली पर नगर वासियों के लिये खोला पिटारा, शहर के कई क्षेत्रों में आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक एवं दुकानों को पाने का दिया सुनहरा अवसर।
शहर वासियों के लिए अच्छी खबर दीपावली पर केडीए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय, व्यवसायिक औधोगिक एवं दुकानों का तोहफा। जहाँ पर भूखण्ड पाना मुश्किल था, वहाँ पर भी आप पा सकते हैं भूखण्ड।
दी गई जानकारी के मुताबिक, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भूखण्डों और दुकानों की कुल संख्या लगभग 177 है। जिसमें आवासीय भूखण्डों का क्षेत्रफल 50 वर्ग मी. एंव 1100 वर्ग मीटर है। इसी तरह दुकानों का क्षेत्रफल 11 वर्ग मीटर से लेकर 27 वर्ग मीटर तक है।
ये प्राधिकरण द्वारा नीलामी ई – आॅक्शन के माध्यम से की जानी है।
आवासीय भूखण्डों की सूची इस प्रकार है, किदवई नगर, एच-2 ब्लाॅक में 05 भूखण्ड, किदवई नगर, के. ब्लाॅक में 03 भूखण्ड, किदवई नगर, एम.ब्लॉक में 02 भूखण्ड, जाजमऊ, डी-ब्लाॅक में 02 भूखण्ड, महर्षि दयानन्द विहार 01 भूखण्ड, जूही डब्लू, डब्लू – 2, ब्लाॅक में 01 – 01 भूखण्ड, मन्दाकिनी एन्क्लेव शताब्दी नगर में 16 भूखण्ड, जवाहरपुरम सेक्टर 8 एवं 12 में 89 भूखण्ड हैं।
व्यवसायिक भूखण्ड एंव दुकानें..। इस्पात नगर में 16 व्यवसायिक भूखण्ड, आजाद नगर में 06 दुकानें, कल्याणपुर में 3 दुकानें, किदवई नगर एच – 2 ब्लाॅक में 12 दुकानें, किदवई नगर वाई – 1 ब्लाॅक में 01 दुकान, दीनदयाल पुरम फेस – 3 में 12 व्यवसायिक भूखण्ड, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में 01औद्योगिक भूखण्ड, डब्लू ब्लाॅक जूही (वी एस मार्किट) में 03 कार्यालय एंव 03 व्यवसायिक भूखण्ड, व्यवसायिक भूखण्ड एंव औद्योगिक भूखण्ड पाने के लिए प्राधिकरण की वेबसाईटwww.kdaindia-co.in के ई – आॅक्शन के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर पंजीकरण धन राशि जमा कर सकते है।
नीलामी दिनाँक 05 – 11 – 2018 को प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ होगी और दिनाँक 20 – 11- 2018 सायं 5 बजे तक की जायेगी।
घर बैठे आप कम्प्यूटर या एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से बोली लगा सकते है।
प्राधिकरण ने आवेदकों की सुविधा के लिए Kanpur Development Authorityनगर का मोबाइल एप भी तैयार किया है, जिसे Google Play Store से डाउन लोड करके ई – आॅक्शन में भाग ले सकते है।
नीलामी का रिजल्ट दिनाँक 22 – 11 – 2018 को प्रातः 11.00 बजे घोषित किया जायेगा।