Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 को, जनपद के 41 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित

शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 को, जनपद के 41 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी. टेट) 18 नवम्बर को जनपद में 41 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों पर जोनल/सेक्टर स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारियों को तैनात किया गया है। परीक्षा में लगाये गए मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में शुचितापूर्ण ढंग से उक्त परीक्षा को सम्पादित कराएंगे।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि एमजी बालिका इंटर कॉलेज में प्रथम पाली 18 नवम्बर को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक होगी। जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह नगर मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रसून कश्यप तहसीलदार सदर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहायक श्रमायुक्त तथा द्वितीय पाली 2.30 बजे से 5 बजे तक जिला विकास अधिकारी तैनात रहेंगे। इस्लामिया इंटर कॉलेज में जोनल मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह नगर मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रसून कश्यप तहसीलदार सदर तथा जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तैनात रहेंगे। तिलक इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग तथा द्वितीय पाली में जिला कृषि अधिकारी तैनात रहेंगे। बृजराज सिंह इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में परियोजना निदेशक डीआरडीए तैनात रहेंगे। किड्स कॉर्नर इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड तैनात रहेंगे। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज सुहाग नगर में अधिशासी अभियंता जल निगम, निर्माण विभाग तैनात रहेंगे। दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में जोनल मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार नायब तहसीलदार सदर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट जिला पूर्ति अधिकारी प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में उपनिदेशक कृषि प्रसार तैनात रहेंगे। गोपीनाथ इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में सहायक आबकारी आयुक्त तथा द्वितीय पाली में सहायक निबंधक सहकारी समितियां तैनात रहेंगे। श्रीमती सुगरा बेगम गल्र्स इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में उप सम्भागीय विपणन अधिकारी तथा द्वितीय पाली में सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प तैनात रहेंगे। श्री गौरी शंकर इंटर कॉलेज में द्वारकापुरी कोटला रोड पर प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट परियोजना अधिकारी नेडा तैनात रहेंगे। श्रीमती कमला देवी इंटर कॉलेज लालपुर में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट परियोजना अधिकारी डूडा तैनात रहेंगे। ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज नया रसूलपुर में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला कार्यक्रम अधिकारी तैनात रहेंगे। डीएवी इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला पंचायत राज अधिकारी तथा द्वितीय पाली में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तैनात रहेंगे। श्री पीडी जैन इंटर कॉलेज में प्रथम पाली स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला उद्यान अधिकारी तथा द्वितीय पाली में जिला कृषि रक्षा अधिकारी तैनात रहेंगे। एमडीएम जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में जोनल मजिस्ट्रेट जैनेद्र सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद, सेक्टर मजिस्ट्रेट कुमार चंद्र बाबू तहसीलदार शिकोहाबाद तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट रामपाल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिरसागंज तैनात किए गए हैं। क्षेत्रीय इंटर कॉलेज सिरसागंज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जसराना प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रथम तैनात रहेंगे। गिरधारी इंटर कॉलेज सिरसागंज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता नलकूप प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई तैनात रहेंगे। पंडित मुरारी लाल गल्र्स इंटर कॉलेज रसीदपुर कनैटा में जोनल मजिस्ट्रेट राजेश कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट सिरसागंज, सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार जसराना तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता, सिंचाई फिरोजाबाद को प्रथम पाली में तैनात किया गया है। कारगिल अमर शहीद इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई फिरोजाबाद को तैनात किया गया है। पाली इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा द्वितीय पाली में अधिशासी अभियंता फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की तैनाती की गई है। राजेश्वरी देवी निहाल सिंह इण्टर कालेज नवादा मक्खनपुर में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला सेवायोजन अधिकारी को तैनात किया गया है। बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में प्रथम पाली में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टूण्डला को तैनात किया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट रामसूरत पांडेय उप जिला मजिस्ट्रेट टूण्डला, सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार टूण्डला तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता नगर निगम को गार्डेनिया इंटर कॉलेज शिकोहाबाद परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में तैनात किया गया है। ए0के0 इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में भूमि संरक्षण अधिकारी, चतुर्थ तथा द्वितीय पाली में खंड विकास अधिकारी शिकोहाबाद को तैनात किया गया है। पुरातन सरस्वती इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में खंड विकास अधिकारी अरांव/मदनपुर को तैनात किया गया है। चैधरी झाऊ लाल इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में खंड विकास अधिकारी टूण्डला को तैनात किया गया है। ठाकुर तारा सिंह इंटर कॉलेज नौशहरा शिकोहाबाद परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद को तैनात किया गया है।