Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान गौतम बुद्ध के बताये मार्ग पर चलना चाहिये-रामवीर

भगवान गौतम बुद्ध के बताये मार्ग पर चलना चाहिये-रामवीर

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव रोहई में 7 दिवसीय बौद्ध कथा का समापन पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक रामवीर उपाध्याय एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने भगवान गौतम बुद्ध व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल माला पहिनाकर किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान सुनहरीलाल, पंजाबीलाल शर्मा, विजेंदर सिंह व भगवती ने रामवीर उपाध्याय व रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहिनाकर, शॉल उढ़ाकर व भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर स्वागत किया। रामवीर उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को भगवान गौतम बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। तभी हमारा जीवन सफल होगा। भगवान गौतम बुद्ध ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश जैसे चोरी न करना, जीव हत्या न करना, झूठ न बोलना, शराब का सेवन न करना एवं आपस में भाईचारा आदि का संदेश दिया। भगवान गौतम बुद्ध ने सैकड़ों वर्ष तक तपस्या की। इस अवसर पर अवनीश दिवाकर प्रधान, बौली पचौरी, भगवान सिंह, तालेवर सिंह, मोहनलाल, राजवीर सिंह, नेम सिंह, रामखिलाड़ी, गौरी शंकर, यादराम, अमर सिंह, इतवारीलाल, महेश चंद्र, रामबाबू व चन्द्रपाल आदि उपस्थित थे।