Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अण्डर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन

अण्डर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन

2017-01-09-07-ravijansaamnaकिड्स कार्नर हिन्दी मीडियम-नन्नूमल प्रेमवती स्कूल की टीमें विजयी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। स्व. श्रीमती सुखरानी भटनागर की स्मृति में अण्डर-17 स्कूल प्रतियोगिता में सुबह पहला मैच सर विलाल कान्वेट स्कूल द्वितीय व किड्स कार्नर हिन्दी मीडियम के मध्य बीस बीस ओवरों का खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर सर विलाल कान्वेंट स्कूल द्वितीय ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। किड्स कार्नर हिन्दी मीडियम स्कूल ने सभी विकेट खोकर 83 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी सर विलाल कान्वेंट स्कूल द्वितीय ने पांच विकेट से स्कोर पूरा करते हुये मैच को जीत लिया। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार सर विलाल कान्वेट स्कूल द्वितीय के वकास को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर स्वर्गीय नन्नूमल व स्व प्रेमवती यादव की स्मृति में उनके पुत्र मंजय यादव द्वारा प्रदत्त किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच शिव सरल पब्लिक हाईस्कूल सिरसागंज व स्व. नन्नूमल यादव-स्व. श्रीमती प्रेमवती पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुये स्व. नन्नूमल यादव पब्लिक स्कूल ने आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी शिव सरल पब्लिक हाईस्कूल सिरसागंज की टीम सभी विकेट खोकर 73 रन पर आॅल आउट हो गयी। इस प्रकार चैधरी नन्नूमल प्रेमवती पब्लिक हाईस्कूल की टीम 73 रनों से विजयी हुयी। मैच का मैन आॅफ द मैच पुरस्कार चैधरी नन्नूमल प्रेमवती पब्लिक हाईस्कूल के वरूण को आरके इंटर काॅलेज कोटला के प्रधानाचार्य डा. राजेंद्र प्रसाद द्वारा दिया गया। मैचों के दौरान 11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में बिना डरे मतदान करने की अपील की गयी और मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से भारत निर्वाचन आयोग के जिला एम्बेस्डर सतेन्द्र जैन सौली, टूर्नामेंट अध्यक्ष व भारत निर्वाचन आयोग के सिटी आइकन डा. मयंक भटनागर, जिला क्रिकेट संघ के सचिव केशवदेव लहरी, आल इण्डिया स्कूल क्रिकेट कौंसिल ेक जिला सह कोर्डिनेटर व टूर्नामेंट कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष ठा. सुधीर सिंह एडवोकेट, विकास पालीवाल, जावेद कुरैशी, असलम परवेज, अभिषेक गौतम, कुशल भटनागर, राहुल शर्मा, जमशेद वारसी, अम्पायर धर्मेंद्र शर्मा, रवी राठौर, स्कोरर नवनीत, कामेंट्री अफजल अंसारी आदि मौजूद रहे।