Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक आमने सामने भिड़े एक की मौत दूसरा गम्भीर रुप से घायल

ट्रक आमने सामने भिड़े एक की मौत दूसरा गम्भीर रुप से घायल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बीती रात करीब एक बजे कानपुर रोड स्थित आइ0टी0 आई0 संस्थान के पास तेज रफ्तार ट्रक आमने- सामने भिड़ गये। दुघर्टना में हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रहे डम्फर चालक शिव सिंह (40 ) पुत्र विशम्भर सिंह निवासी कोहरा की मौके पर मौत हो गयी। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक दीपक उर्फ दीपू (28) पुत्र छोेटेलाल निवासी ग्राम गौरीकरन थाना भोगनीपुर गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे पतारा स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है।