Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पांच लीटर शराब सहित गिरफ्तार

पांच लीटर शराब सहित गिरफ्तार

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव लुटसान रोड स्थित गंदे नाले से एक युवक को अवैध रुप से देशी शराब ले जाते हुए पकड़कर जेल भेजा है। एसआई जितेन्द्र गौतम बुधवार को शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक थैले में कुछ ले जाता दिखाई दिया जो एसआई को देखकर भागने लगा। भाग रहे युवक को एसआई ने दौड़ लगाकर दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी तलाशी लेने पर उसके थैले से पांच लीटर देशी शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर युवक को जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम सुनील पुत्र वीरी सिंह निवासी बिजाहरी बताया है।