Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा भूरे खां की मजार पर उर्स कल

बाबा भूरे खां की मजार पर उर्स कल

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ रोड स्थित रामवती पेट्रोल पंप के निकट बाबा भूरे खां की मजार पर कल तेरहवें उर्स का अयोजन सुबह दस बजे से किया जाएगा। जिसमें बाहर से आए कब्बाल बाबा की शान में कब्बालियां पेश करेंगे। आज यह जानकारी देते हुए उर्स कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस दौरान दिल्ली, आगरा, अलीगढ़, अछनेरा, मेरठ आदि जगहों से आकर कब्बाल अपनी कब्बालियों के जरिए बाबा की शान में कब्बालियां सुनाऐंगे।