Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जी.एस.टी. में डाटा माइग्रेट करने का प्रशिक्षण व्यापरियों को दिया

जी.एस.टी. में डाटा माइग्रेट करने का प्रशिक्षण व्यापरियों को दिया

हाथरस, जन सामना संवाददाता। उ. प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहराध्यक्ष मदन मोहन अपना वालों के अनुसार गांधी चैक स्थित रघुनन्दन अपना वाली धर्मशाला में जी.एस.टी. में डाटा माइग्रेट करने का शिविर लगाया गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा 150 व्यापारियों को ईमेल व पासपोर्ट वितरित किये गये और 55 व्यापारियों का जी.एस.टी. में नामांकन कराया गया। शिविर में ही व्यापारियों को जी.एस.टी. में आने वाली कठिनाईयों का निवारण किया गया तथा जिन व्यापारियों के आई.डी. पासवर्ड अभी नहीं आये हैं वह जल्दी ही आ जायेंगे। शिविर में व्यापारियों की सुविधा हेतु व्यापारिक संगठनों के माध्यम से व्यापारियों को अवगत कराने हेतु जी.एस.टी. में डाटा माईग्रेट करने हेतु आवश्यक प्रपत्र की प्रतिलिपि वितरित की गईं, जिससे व्यापरियों को सुविधा हो सके। शिविर के आयोजन की व्यापारियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिविर में वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार व रमेश सिंह, असि. कमिश्नर श्रीमती सीमा व राकेश शुक्ल, वाणिज्य कर अधिकारी सन्तोष कुमार, मुख्त्यार सिंह के अलावा व्यापरियों में मदन मोहन अपना वाले, राधेश्याम अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, महेशचन्द वर्मा, कन्हैयालाल अपना वाले आदि ने शिविर के कार्य में सहयोग किया।