Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता के लिए केवी के बच्चे चले उकड़ूँ चाल

मतदाता जागरूकता के लिए केवी के बच्चे चले उकड़ूँ चाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय विद्यालय माती के बच्चों के घर वालों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करके मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों में मतदान के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से उक्त विद्यालय के बच्चों के बीच उकड़ूँ चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उकड़ूँ चाल प्रतियोगिता को झण्डी दिखाने से पूर्व केन्द्रीय माती के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय ने कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली विश्व की सर्वोत्तम् प्रजातांत्रिक संकल्पना है जिसमें एकता व अखण्डता को प्रभावित करने वाला भाषण देने पर 3 साल की सजा का प्राविधान है। इस अवसर पर रजत गुप्ता, नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों से पास पडोस के हर मतदाता को पोलिंग बूथ तक ले जाकर मतदान कराने का अनुरोध किया। कल्पना शुक्ला के साथ साथ शिक्षकों में रजनी त्रिवेदी, निखिल मिश्रा, सुन्दर लाल, विनोद मिश्रा, मंजू मिश्रा, एकता, पूर्णिमा व बच्चों में प्राँजल राय, शान्या, अविष्का, शिवम, श्रुति मिश्रा, आदर्श त्रिपाठी, कृति, युवराज, सौम्या, अनुराग, श्रेया राय आदि उपस्थित रहे।