Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने रोवर्स- रेन्जर्स समागम 2019 का अकबरपुर महाविद्यालय प्रांगण में किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने रोवर्स- रेन्जर्स समागम 2019 का अकबरपुर महाविद्यालय प्रांगण में किया शुभारम्भ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर अन्तर्महाविद्यालयी रोवर्स- रेन्जर्स समागम 2019 का शुभारम्भ अकबरपुर महाविद्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माॅं शारदे का माल्यार्पणएवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि रोवर्स एवं रेंजर्स का ब्यक्तित्व एवं कृतित्व सामान्य नागरिकों से अलग होता है इसीलिए उन्हे वर्दी दी गयी है। वे प्रतिकूल परिस्थतियों के लिये प्रशिक्षित होते हैं तथा समाज को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक सहायता भी उपलब्ध कराते हैं। इस समय शासन की प्रमुख योजनाओं में सामाजिक उन्नयन से जुडी तीन प्रमुख योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिनमें बेटी बचाओ-बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान तथा मतदाता जागरूकता अभियान सामिल हैं। अतः रोवर्स एवं रेजर्स का भी दायित्व है कि इस दिशा में भी सहयोग प्रदान करते हुये राष्ट्र धर्म का पालन करें। लिंग अनुपात में अन्तर तथा बालिकाओं की कम संख्या समाज में असन्तुलन को जन्म देगी। ब्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वच्छता स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिये आवश्यक है तथा अच्छी सरकार चुनने के लिये मतदान का प्रतिशत बढाना भी नितान्त आवश्यक है। अतः इन तीनो क्षेत्रों में कार्य करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कन्याओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चल रही है जिससे कि अभिभावक कन्याओं का खाता खुलवा दे जिससे कि उसके शिक्षा आदि में उसके लिए अधिक लाभ पहुंचायेगी। कार्यक्रम के दौरान रोवर्स -रेंजर्स द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष मार्चपास्ट किया गया तथा सलामी दी गयी। मुख्य अतिथि ने घ्वजारोहण किया तथा रोवर्स रेंजर्स ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में चार जनपदों की तीन रोवर्स टीम, चार रेंजर्स टीम में 100 से अधिक प्रतिभागियों के अलावा रोवर्स तथा रेंजर्स प्रभारी ने सहभागिता की।
इस अवसर पर प्राचार्य डा0 चन्द्र प्रकाश पाठक, कार्यक्रम संयोजक डा0 अभिनव सिंह, रेंजर्स प्रभारी डा0 सीमा द्विवेदी, प्रो0 रामकृष्ण चतुर्वेदी, डा0 उमेश चन्द्र तिवारी, सह संयोजक डा0 विकास मिश्रा, सह सयोजक डा0 देवदत्त शुक्ला, डा0 अन्जू शुक्ला आदि समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा। संचालन बी0एड0विभाग की सहायक आचार्य डा0 रक्षा गुप्ता ने किया।