Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भू0पू0 सैनिक आश्रित लाभ हेतु करें सम्पर्क

भू0पू0 सैनिक आश्रित लाभ हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भू0पू0 सैनिक आश्रितों से जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्न0 अधिकारी कर्नल बीएस शुक्ला (अ0प्रा0) ने अपील की है कि उत्तर प्रदेश शासन की नई योजना के प्रारंभ के अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों ने एनडीए, आईएमए, ओटीए, एयरफोर्स ऐकेडमी, नेवल ऐकेडमी, वोमेन इन्ट्री में उत्तीर्ण होने वाले उत्तर प्रदेश के जेसीओ रैंक तक के पूर्व सैनिकों उनकी विधवाओं के आश्रितों को एक मुश्त मु0 25000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जानी है। उन्होने बताया कि 1 अप्रैल 2018 के पश्चात उपरोक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुए लाभार्थी कार्यालय में सूचित करें। सूचित करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 है।