Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इच्छुक बालक बालिकाएं क्रीडा छात्रावास हेतु करें सम्पर्क

इच्छुक बालक बालिकाएं क्रीडा छात्रावास हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खेल विभाग के आवासीय क्रीडा छात्रावासों के लिए प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय स्र्पोट्स स्टेडियम माती में उपलब्ध है विभिन्न खेलों में छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक बालक बालिकाएं जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित करें।
उक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि तैराकी एवं जिम्नास्टिक खेलों में बालक एवं बालिकाओं की आयु 01 अप्रैल को 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए बालीवाल में बालकों की ऊचाई 175 से0मी0, बालिकाओं की 160 से0मी0 तथा बास्केटबाल में बालक 175 से0मी0 एवं बालिका 160 से0मी0 अनिवार्य है। क्रिकेट, तैराकी, कुश्ती, जिम्नास्टिक, हाकी, बालीबाल, फुटवाल, बैटमिन्टन, टेबिलटैनिक, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, एथलैटिक्स बाक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल के जिलास्तरीय ट्रायल विभिन्न तिथियो में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित किए जायेंगे जो बालक एवं बालिकाए खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए इच्छुक है वह स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में फार्म प्राप्त कर जिला क्रीडाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। चयनित बालकों को केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।