Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन दिनांक 31 जनवरी को

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन दिनांक 31 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आयोग के दिशा निर्देशाें की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन दिनांक 31 जनवरी 2019 को जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 205-रसूलाबाद(अ0जा0), 206 अकबरपुर, 207- सिकन्दरा तथा 208-भोगनीपुर के प्रत्येक मतदान स्थलों पर कराया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को जनसामान्य की सुविधा के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसील कार्यालय) तथा प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कार्यालय समय में निःशुल्क देखी जा सकती है।