Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटो को दिया जायेगा प्रशिक्षण

समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटो को दिया जायेगा प्रशिक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतत जनपद में 4 विधान सभाओं अकबरपुर रनियां-206, सिकन्दरा -207, भोगनीपुर 208 एवं रसूलाबाद 205 के अन्तर्गत 1422 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 25 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान कर्मियों की नियुक्त करते हुए कुल 1778 पोलिंग पार्टियां बनायी गयी है। उन्होने बताया कि 27,28 व 29 जनवरी को अकबरपुर डिग्री कालेज में 12 कक्षों में 1778 पीठासीन अधिकारियों एवं 1778 प्रथम मतदान अधिकारियों को 2 पालियों में प्रथम प्रशिक्षण (सामान्य प्रशिक्षण/ई0वी0एम0 प्रशिक्षण) प्रदान किया जाना है प्रत्येक कक्ष में 2 ई0वी0एम0 मशीनों द्वारा ई0वी0एम0 प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। मतदान कर्मियों को निर्धारित 3 घंटे की प्रशिक्षण अवधि में प्रथम डेढ़ घंटे में सामान्य प्रशिक्षण एवं इसके उपरान्त डेढ घण्टे में ई0वी0एम प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि 8, 9,10,11,12 व 13 फरवरी को अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में 12 कक्षों में 1778 पोलिंग पार्टियों को 2 पालियों में द्वितीय प्रशिक्षण (सामान्य प्रशिक्षण) प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर में समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कहा कि पोलिंग पार्टियां 18 फरवरी को माती मुख्यालय से गन्तव्य हेतु निर्धारित समय से प्रस्थान करेगी। समस्त मतदान कर्मियों को 18 फरवरी को पोलिंग पार्टी रवानगी के पूर्व माती मुख्यालय में तृतीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।