
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सामान्य विधानसभा 2017 के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों को एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी। बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन न करें। बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में तीसरे चरण में है। उन्होंने बताया कि संचालित हेल्पलाइन/कन्ट्रोलरूम नंबर 0511-271078, 05111-271017 व ई-मेल आई0डी0 kdelectioncontrolroom@gmail.com है। इसमें कोई भी जानकारी ले व दे सकते है। उन्होने बताया कि जनपद की सभी विधानसभा 205- रसूलाबाद, 206 अकबरपुर रनियां, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में निर्वाचन संबंधी की कोई भी जानकारी उपलब्ध की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय है। प्रतिदिन की सूचना निरंतर अद्यतन कर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन आयोग को भी भेजी जाती है। उन्होने बताया कि कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को अधिसूचना, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 31 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच हेतु 1 फरवरी, नामवापसी हेतु अंतिम दिनांक 3 फरवरी, मतदान का दिनांक 19 फरवरी, मतगणना 11 मार्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करने में सहयोग करे। बैठक में जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।