Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेखपालों की सुरक्षा व मुआवजे को लेकर धरना प्रदर्शन

लेखपालों की सुरक्षा व मुआवजे को लेकर धरना प्रदर्शन

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। जनपद मऊ में कार्यरत लेखपाल धीरज सिंह के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग को लेकर आज लेखपालों ने तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की व मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी को सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव व तहसील मंत्री नवनीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय लेखपालों ने तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। लेखपालों का कहना है कि लेखपाल सीधे जनता से जुड़ा ग्राम स्तरीय कर्मचारी है जिसको ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा लेखपालों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। जिसके चलते जनपद मऊ में कार्यरत लेखपाल धीरज सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन संकलन के दौरान बीती, 11 फरवरी को कुछ लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई और भाग गए जिससे प्रदेश के 32000 लेखपाल आक्रोशित हैं। लेखपालों ने राम कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर सजा दिलवाने ड्यूटी करते हुए शहीद लेखपाल धीरज सिंह के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹5000000 की आर्थिक मदद देने उनकी पत्नी को पेंशन एवं आश्रितों को तत्काल नौकरी दिए जाने। आए दिन हो रही घटनाओं के दृष्टिगत आत्म सुरक्षा हेतु लेखपालों के शस्त्र लाइसेंस आवेदन पत्रों पर बिना पुलिस जांच के उपजिलाधिकारी की संस्तुति पर शस्त्र निर्गत किए जाने के आदेश दिए जाने,आदि की मांग की गई। लेखपालों ने चेतावनी दी अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर लेखपाल उमाकांत श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, आलोक तिवारी, प्रेमशंकर, अनुपम पटेल, पुत्तन लाल वर्मा, जय राम, आशीष, भानु, सुमन श्रीवास्तव आदि लेखपाल मौजूद रहे।