Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आवेदन पत्र जमा करनें की अंतिम तिथि 21 फरवरी

आवेदन पत्र जमा करनें की अंतिम तिथि 21 फरवरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हाईस्कूल या समकक्ष शैक्षिक योग्यता प्राप्त युवकों/युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। पात्र एवं इन्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र वितरण काउण्टर पर अपना आधार कार्ड दिखाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए।
यह जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी ने देते हुए बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना से संबंधित आवेदन पत्रों को वरीयता प्रदान की जायेगी। योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु क्रमशः 21 प्रतिशत 2 प्रतिशत तथा महिलाओं हेतु 20 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित है। ऋण आवेदन पत्र दो सेटों में पूर्ण रूप से भरकर निम्न संलग्नकों सहित 21 फरवरी तक सांय 5 बजे तक जमा किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड की प्रति, निर्धारित प्रारूप पर शपथ-पत्र रू0 10/- के स्टाम्प पेपर पर, बैंक पास बुक की अद्यतन इन्ट्री सहित छायाप्रति, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (हाईस्कूल या समकक्ष), जन्मतिथि प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र, नई इकाई का प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप पर आवेदित उद्यम की प्रोजेक्ट रिपोर्ट, अनु0जा0/जन0जा0 पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक/विकलांग भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र, कार्यस्थल निजी होने का प्रमाण पत्र अथवा 7 वर्ष की किरायेदारी का अनुबन्ध पत्र भी जमा करना होगा।