Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी एचएसएसपी परियोजना बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया धरना प्रर्दशन

यूपी एचएसएसपी परियोजना बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया धरना प्रर्दशन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिग संविदा कर्मचारी संघ के लोगो द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी समस्यों से अवगत कराया। तहसील पहुचकर कर्मचारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौपा।
बताते चले कि विगत कई दिनों से जिला अस्पताल में तैनात यूपी एच0एस0एस0पी परियोजना के अन्र्तगत दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी कार्य कर रहे थे। जिनको कार्य से मुक्त कर दिया गया है। जिससे परेशान स्वास्थ्यकर्मचारियों ने परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए आउटसोसिग कर्मचारियों को समायोजन की माॅग की करते हुए आज जिला अस्पताल के सीएमओ डा0 आर के पाण्डे के साथ तहसीलदार से जाकर तहसील में मिले। जहां उन्होने प्रशासन को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने कहा कि कम्पनियों के तहत 120 कर्मचारी आउटसोसिग पर स्टाप नर्स, लैब, टक्नीशियन, एक्सरे, ओटी, इलेेक्ट्रीशियन क्लर्क कम्प्यूटर आपरेटर वार्ड वाॅय, आया के पद पर पिछले तीन वर्ष से कार्य कर रहे है। जिनको परियोजना समाप्त करने की बात कही है। जिससे काफी परेशान है परियोजना को आगे बढाया जाये जिससे हम लोग बेरोजगारी से बच सके। कार्यरत कर्मचारी डिप्लोमा / डिग्री धारक है। उच्च शिक्षा प्राप्त है। अगर परियोजना का समय आगे नही बढ़ाया गया तो हम लोग धरना प्रर्दशन के साथ अनिश्चित काल के लिए प्रदर्शन करते रहेगें। विरोध प्रर्दशन करने वालों में अंकुर जौदान, धर्मवीरसिंह चाहर, भूपेन्द्र, तुहीराम प्रजापति, भानू प्रतापसिंह, अमरीश पटेल, ओवेश खान, सुमित शर्मा, सुनील कुमार अमित शर्मा दीपेश्वर यादव राहुल यादव सुमन, प्रिया वर्मा, प्रिंयंका, श्रीमती सौनम आदि लोग थे।