Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारती उर्दू हिंदी एकता अंजुमन द्वारा शहीदों की याद में कवि सम्मेलन

अखिल भारती उर्दू हिंदी एकता अंजुमन द्वारा शहीदों की याद में कवि सम्मेलन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय उर्दू हिंदी एकता अंजुमन द्वारा पुलवामा में आतंकवादी हमले में हुए शहीदों की याद में मदीना मंजिल मंगोल पुरी वाई ब्लोक, नई दिल्ली में एक कविसम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वली उल्लाह कासमी ने की और मुख्यातिथि हिंदुस्तान के राष्ट्रवादी कवि विनय शुक्ल विनम्र रहे और विशिष्ट अतिथि रहे डॉ चरणजीत सिंह। मंच का शानदार संचालन असलम बेताब ने बहुत ही लाज़बाब शायराना अंदाज़ में किया। कवि सम्मेलन में दिल्ली एनसीआर से आय कवि एव कवियत्रियों ने अपनी देशप्रेम से ओतप्रोत रचनाएँ पढ़ी और पुलवामा में हुए शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की जिनमे गुंजन अग्रवाल, कवियत्री वसुधा कनुप्रिया, राजेश तंवर, आज़म हुसेन, इब्राहिम अल्वी, जावेद अब्बासी, दास आरुही, आरिफ देहलवी, निर्देश शर्मा और संजय कुमार गिरि आदि। अंत में कविसम्मेलन के आयोजक असलम बेताब ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।