Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाटू श्याम की शोभायात्रा से शहर में बिखरी फागुन की मस्ती

खाटू श्याम की शोभायात्रा से शहर में बिखरी फागुन की मस्ती

लठामार होली व कई झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्रःआज शाम किशनदास सिरसा वालों के भजनों का होगा जादू
हाथरस, जन सामना संवाददाता। फाल्गुन का महीना लगते ही सभी पर मस्ती सवार होने लगती है और शहर का माहौल भी बदलने लग जाता है। शहर में खाटू श्याम जी का 12 वां विशाल शोभायात्रा महोत्सव भारी धूमधाम से आज से शुरू हो गया है और शहर में निकाली गई विशाल खाटू श्याम शोभायात्रा जिसमें ब्रज की मशहूर लठामार होली, कृष्ण सुदामा व भगवान राधा कृष्ण, भूत प्रेत की झांकी तथा नागिन नृत्य की झांकी मनमोहक रहीं। जिस बाजार से यह शोभायात्रा गुजरी वहीं पर लोगों ने आरती उतारकर स्वागत किया। अंत में खाटू बाबा की झांकी डोला पर सवार होकर चल रहे थे। शोभायात्रा में इस बार बड़ी संख्या में महिलायें ध्वज पताका हाथों में लेकर चल रहीं थीं। शोभायात्रा के उपरांत कल 15 मार्च की शाम को 7 बजे से प्रख्यात भजन गायक भईया श्री किशनदास सिरसा वालों के मधुर भजनों का अलीगढ रोड स्थित रामोजी रिसोर्ट पर जादू बिखरेगा।
श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में विशाल खाटू श्याम जी की 12 वीं विशाल शोभायात्रा पिछले वर्षों की तरह इस बार भी भारी भव्यता के साथ निकाली गई। शोभायात्रा दोपहर को सादाबाद गेट स्थित अंगूमल की धर्मशाला में श्याम बाबा खाटू वालों का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रों से हवन यज्ञ हुआ और इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शहर के सादाबाद गेट, चूना वाला डंडा, चामड़ गेट, नया गंज, पत्थर बाजार, लोहट बाजार, घंटाघर, बेनीगंज, रामलीला मैदान, बागला मार्ग, कमला बाजार होते हुए फिर से धर्मशाला पर पहुंची और इसका समापन हुआ। शोभायात्रा में सबसे आगे पारंपरिक वेशभूषा में लोग व महिलायें हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे। वहीं लट्ठ मार होली का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। दूसरी ओर कृष्ण सुदामा की झांकी चल रही थी। इसके बाद में भूत प्रेतों का ताण्डव नृत्य व नागिन नृत्य की झांकी चल रही थी जबकि सांई बाबा की झांकी व राधाकृष्ण स्वरूपों का नृत्य, महाभारत की झांकियां सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं जबकि लंगूर की वेशभूषा में सजे कलाकार बच्चों को रोमांचित कर रहे थे। इसके अलावा शोभायात्रा में अन्य मनमोहक फूलों से सजी तमाम झांकियां भी शामिल थीं जो कि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। अंत में बग्गी में श्याम बाबा की मूर्ति सवार थी और भक्तांे द्वारा जयकारे भी लगाए जा रहे थे।
शोभायात्रा जिस बाजार से गुजरी वहीं पर इसका स्वागत किया गया और फूलों की बरसात हुई। बाजारों में भी शोभायात्रा को देखने के लिए भीड़ उमड़ती रही। बाजार तोरण द्वार से सजाए गए थे। जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया। उक्त शोभायात्रा की स्थापना स्व. श्री राधेश्याम मित्तल ऊन वालों द्वारा की गई थी।
श्री श्याम बाबा खाटू वाले की 12 वी भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय भी शोभायात्रा में शामिल हुए और आयोजकों द्वारा उनका फूल माला व पगड़ी पहिनाकर व पीताम्बर उढ़ाकर बड़े गर्म जोशी से स्वागत किया। रामेश्वर उपाध्याय ने खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा के आयोजकों को बधाई व शुभकामनाये दी और कहा कि खाटू श्याम की हम सभी के ऊपर कृपा बनी रहे। हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा के दरबार मे जो कोई भक्त पहुंचता है बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करता है। हम सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लेनी चाहिए। धार्मिक कार्यों से ही घर मे सुख शांति बनी रहती है और हमारे सभी कष्ट मिट जाते हैं।
शोभायात्रा में मनीष मित्तल ऊन वाले, सुनील बंसल, आशीष गौड, ब्रजेश गोयल, आलोक गुप्ता, सौरभ सिंघल, शुभम अग्रवाल, आशीष गर्ग, हर्ष मित्तल, सागर अग्रवाल, विनोद मित्तल, हीरेन्द्र वाष्र्णेय, श्याम शर्मा, गोपाल अग्रवाल, बांकेबिहारी अग्रवाल, दिनेश सिंघल, दीपक अग्रवाल, विकास गर्ग, प्रवीन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रवीन वाष्र्णेय, त्रिलोकीनाथ अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, चन्द्रपाल शर्मा, दीपक, ब्रजबिहारी अग्रवाल, अजय खण्डेवाल, मुकेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल डिब्बा वाले, विकास अग्रवाल, अमित अग्रवाल, तरून अग्रवाल, गौरव बंसल, डा. सुनील अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पम्मी अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, पवन अग्रवाल व योगेश वाष्र्णेय आदि तमाम लोग शामिल थे।