Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेयरी फार्म की आड़ में सिंथेटिक दूध व नकली शराब का हो रहा था कारोबार

डेयरी फार्म की आड़ में सिंथेटिक दूध व नकली शराब का हो रहा था कारोबार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम खदरी में डेयरी फार्म की आड़ में सिंथेटिक दूध व नकली शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार चोरी छुपे किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल कुशवाहा की गिरफ्तारी के पश्चात उसकी निशानदेही पर जब पुलिस ने अमित अवस्थी के निवास स्थान खदरी में छापा मारा तो वहां हाते एवं डेयरी फार्म में बने टीन शेड के भीतर आर बी आयल तथा माल्टो जैकसन पाउडर द्वारा भारी पैमाने पर डेयरी फार्म की आड़ में अवैध रूप से सिंथेटिक मिल्क व नकली शराब बनाकर बेची जा रही थी। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 231/ 19 धारा 272 व सात /72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है। तथा फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।